पश्चिम जोन में अपराधी कानून जागरूकता अभियान NCL 2.0 और साइबर क्राइम रोकथाम अभियान आयोजित

- दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को पश्चिम जोन के सभी थानों में अपराधी कानून जागरूकता अभियान (NCL 2.0) एवं साइबर क्राइम रोकथाम व जागरूकता अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से संवाद कर उन्हें साइबर बुलिंग, अकाउंट टेकओवर, साइबर स्टॉकिंग, केवाईसी, एटीएम फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग, फेक लोन, तथा अन्य फाइनेंशियल फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोगों को साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया समझाई गई।

कार्यक्रम के दौरान नए आपराधिक कानूनों की प्रमुख विशेषताओं — जैसे जीरो एफआईआर (Zero FIR), ई-एफआईआर (e-FIR), समयबद्ध न्याय प्रणाली, महिला एवं बाल संरक्षण प्रावधान, डिजिटल अपराधों की पहचान, प्रोद्योगिकी व फोरेंसिक के उपयोग और पीड़ित-केन्द्रित न्याय — के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
पुलिस कर्मियों ने आमजन को साइबर सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूक किया और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 से संबंधित पम्पलेट वितरित किए।



