डॉ. संजय कपूर बने UP टी-20 लीग के नए चेयरमैन, डॉ. निधिपति सिंहानिया फिर से UPCA अध्यक्ष

- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की 20वीं वार्षिक आम सभा (AGM) गुरुवार को कानपुर के लैंडमार्क होटल में संपन्न हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर को यूपी टी-20 लीग का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया। वे प्रदेश के पूर्व डीजीपी डी.एस. चौहान का स्थान लेंगे। वहीं, गाजीपुर के संजीव सिंह को लीग का कन्वीनर बनाया गया।
सभा की अध्यक्षता बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की, जिन्होंने डॉ. निधिपति सिंहानिया को एक बार फिर से यूपीसीए अध्यक्ष घोषित किया। वह अगले तीन वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे।
नई कार्यकारिणी में कई नए चेहरे
नई कार्यकारिणी में कानपुर के प्रेम मनोहर गुप्ता को सचिव, गाजियाबाद के राकेश मिश्रा को उपाध्यक्ष, इलाहाबाद के उमर मुस्तफा हसन को संयुक्त सचिव और कानपुर के सचिन आनंद शुक्ला को कोषाध्यक्ष चुना गया।
सचिन आनंद, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के भतीजे हैं। उन्होंने ग्रीनपार्क में भारत-बांग्लादेश टेस्ट, कानपुर प्रीमियर लीग और हाल में संपन्न भारत-ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई थी।
बीसीसीआई में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व करेंगे राजीव शुक्ला
सभा में निर्णय लिया गया कि बीसीसीआई में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व राजीव शुक्ला ही करते रहेंगे।
इसके अलावा यूपीसीए की एपेक्स काउंसिल के 11 पदों पर सर्वसम्मति से सिद्धार्थ सिंह, सुनील जोशान, करण पाल सिंह, लक्ष्य राज त्यागी, सिद्धार्थ प्रसाद, मनीष चौहान, सैफूद्दीन, सुरेंद्र पाल सिंह, लतीफ-उर-रहमान, सक्षम मिश्रा और उमर अहमद को सदस्य चुना गया।

प्रवीण कुमार बने सीनियर चयन समिति के चेयरमैन
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को सीनियर चयन समिति का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि जूनियर चयन समिति की जिम्मेदारी कमलकांत कनौजिया को सौंपी गई है।
महिला चयन समिति की कमान प्रियंका शैली को दी गई है।
सीनियर पुरुष चयन समिति में प्रवीण कुमार के साथ रिजवान शमशाद, आशीष विस्टन जैदी, मृत्युंजय त्रिपाठी और उत्कर्ष चंद्रा शामिल हैं।
जूनियर चयन समिति में ब्रिजेंद्र सिंह, रंजीत यादव, अरविंद सोलंकी और जाहिद अली को जगह मिली है।
महिला चयन समिति में कश्मीरा जैन, श्वेता सिंह, सीमा सिन्हा और क्षमता श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया है।
अंपायर कमेटी में मनोज पुंडीर, एस.पी. सिंह और तन्मय श्रीवास्तव को शामिल किया गया।
अन्य समितियों में जिम्मेदारियां वितरित
- अरविंद श्रीवास्तव – क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी
- नवनीत सहगल – महिला क्रिकेट गवर्निंग काउंसिल
- फैजल शेरवानी – चैलेंजर ट्रॉफी आयोजन समिति
- अब्दुल वहाब – डिस्ट्रिक्ट कमेटी
- कमल चावला – इवेंट एंड अवार्ड कमेटी
- जी.एन. तिवारी – डिसिप्लिनरी कमेटी
- मो. फहीम – मीडिया कमेटी
- माधव सिंघानिया – मार्केटिंग कमेटी
- रियासत अली – गाजियाबाद स्टेडियम एवं एकेडमी कमेटी
- सीए जावेद – पिच एंड ग्राउंड कमेटी
- डी.एस. चौहान – इंटरनेशनल मैच आयोजन समिति
- प्रदीप गुप्ता – एडवाइजरी कमेटी
- राजीव शुक्ला – वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम कमेटी
- इशरत महमूद – रिफॉर्म कमेटी



