NEWSUncategorized

कानपुर नगर: पुलिस आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई, शिकायतों के निस्तारण के लिए दिए गए सख्त निर्देश


  • प्रियंका द्विवेदी

कानपुर नगर। दिनांक 26 नवंबर 2025 को पुलिस आयुक्त कार्यालय, कानपुर नगर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बड़ी संख्या में उपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। जनसुनवाई में विभिन्न थाना क्षेत्रों और शहर के अलग-अलग इलाकों से आए नागरिकों ने अपने मामलों, विवादों, सुरक्षा संबंधी चिंताओं तथा पुलिस कार्यवाही से जुड़े मुद्दों को विस्तार से रखा।

पुलिस आयुक्त ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनना और बिना विलंब के समाधान उपलब्ध कराना है। किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त न किए जाने की बात पर भी उन्होंने जोर दिया।

इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए और प्रत्येक शिकायतकर्ता को की गई कार्रवाई की सूचना अवश्य प्रदान की जाए, जिससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत हो सके।

जनसुनवाई शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुई और उपस्थित नागरिकों ने पुलिस आयुक्त से अपनी बात सीधे रखने की सुविधा को सराहा।

Related Articles

Back to top button