रानी लक्ष्मीबाई पार्क में अटल सेवा संस्थान ने श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

- अमन कुमार
झांसी। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर अटल सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्थानीय रानी लक्ष्मीबाई पार्क में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह भुसारी (बिट्टू), उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल, सचिव सुनील सोनी, मीडिया प्रभारी गिरीश चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों, कार्यों और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को याद किया। संस्थान अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह भुसारी (बिट्टू) ने कहा कि अटल जी ने देश को एक नई दिशा दी और उनका “राष्ट्र प्रथम” का सिद्धांत आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक है। उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल ने अटल जी द्वारा लिए गए साहसिक निर्णयों, उनके ऐतिहासिक कार्यों और उनकी ओजस्वी कविताओं को स्मरण किया।
सचिव सुनील सोनी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का सुशासन, नैतिकता और राष्ट्रप्रेम हम सभी को एक सशक्त और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अटल जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मीडिया प्रभारी गिरीश चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों के साथ-साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
यदि चाहें तो मैं इसे संक्षिप्त न्यूज़ बाइट, ब्रेकिंग हेडलाइन, या SEO-अनुकूल डिजिटल फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।


