आपके सितारे— 26 अक्टूबर दिन गुरुवार का दैनिक राशिफल …………
मेष- लोगों से संपर्क बढ़ेगा, कार्य व्यवसाय चलेगा, कर्ज उतारने में पैसा जा सकता है, ट्रांसपोर्ट, डिलिवरी, क्म्प्यूटर कार्य चलेगा, तनाव से बचे।
भाग्य प्रतिशत-75
वृषभ- कपड़े खरीद सकते है,घर से दूर किसी कार्य के लिए यात्रा कर सकते है, प्रतियोगी परीक्षा में थोड़ी परेशानी रहेगी, पति का ट्रांसफर सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-71
मिथुन- नौकरी में बदलाव की इच्छा होगी, भाई-बहनो के बीच बात बंद हो सकती है, अहंकारी होने से बचें, साइंस साइड की पढ़ाई में दिक्कत होगी।
भाग्य प्रतिशत-52
कर्क- अपने बारे में सुनी कोई बात बुरी लगेगी, किसी मित्र से बहस हो सकती है, सरकारी कार्य में चिंता बढ़ेगी, प्रॉपर्टी को लेना-बेचना मुश्किल होगा।
भाग्य प्रतिशत-50
सिंह- परिवार से तालमेल बिठाना मुश्किल होगा, व्यापारिक लोगों से लेनदेन में झगड़ा सम्भव है, ससुराल में साँस की सेहत प्रभावित हो सकती है।भाग्य प्रतिशत-50
कन्या- किसी से बात करते समय इगो बीच में ना लाए, कोर्ट केस में पत्नि को खर्चा देना पड़ सकता है, आंत, पेट में समस्या सम्भव है, रिपोर्टर रिस्क ना लें।
भाग्य प्रतिशत-49
तुला- इच्छा पूरी होने में समय लग सकता है, नेटवर्क मार्केटिंग में अल्प लाभ होगा, पत्नि की ओर से मदद मिलेगी, बैंकिंग कार्य करते समय मुश्किल सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-51
वृश्चिक- लोगों से अलग थलग रहना चाहेंगे, मानसिक शांति अच्छी लगेगी, ईश्वर की आराधना करेंगे, उच्च शिक्षा लेने के रास्ते खुलेंगे।
भाग्य प्रतिशत-77
धनु- घर में शांति अजीब सी लगेगी, मन लगने में दिक्कत होगी, किसी के काम को करने के लिए तैयार नहीं होंगे, व्यवसाय में कठोरता से काम करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-50
मकर- किए गए परिश्रम में लाभ नहीं होगा, नौकरी में अधिकारी से सुनना पड़ सकता है, थोड़ा बाहर जाना चाहेंगे, मतलबी लोग से सावधान रहें, सोच समझकर किसी का कार्य करें।
भाग्य प्रतिशत-48
कुम्भ- उच्च शिक्षा में कोई अड़चन आ सकती है, पत्नि से नोकझोंक होगी सहयोग भी मिलेगा, आपसे कोई काम लेगा लेकिन उसका श्रेय नहीं देगा।
भाग्य प्रतिशत-52
मीन- वाणी में उग्रता आ सकती है, अपना व्यवहार बदल सकते है, संतान के प्रति सोच विचार रहेगा, व्यवसाय में लाभ मिलेगा लेकिन लोगों को दर्शायेगे नहीं।
भाग्य प्रतिशत-68
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
मेरठ