एसआईआर अभियान के अंतिम दो दिन, भाजपा कार्यकर्ताओं से युद्धस्तर पर फॉर्म जमा कराने का आह्वान

- दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित की अध्यक्षता में एसआईआर अभियान, अटल स्मृति शताब्दी वर्ष एवं वीर बाल दिवस कार्यक्रमों को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में इन अभियानों के संयोजक व सहसंयोजक उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि एसआईआर अभियान के अब केवल दो दिन शेष हैं और यह समय सभी कार्यकर्ताओं के लिए “करो या मरो” की स्थिति जैसा है। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ के बीएलओ से ऐसे मतदाताओं की सूची प्राप्त करें, जिन्होंने अब तक न्यूमरेशन फॉर्म जमा नहीं किए हैं, और उनसे संपर्क कर फॉर्म शीघ्र बीएलओ के पास जमा कराएं।
कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान के दौरान आम जनता को आ रही समस्याओं की जानकारी दिए जाने पर जिला अध्यक्ष ने बैठक के दौरान ही संबंधित प्रशासनिक अधिकारी से संवाद कर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इसके पश्चात अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती वर्ष के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार की गई। साथ ही वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों—साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह—के अदम्य साहस, धर्मनिष्ठा और सनातन धर्म की रक्षा हेतु दिए गए बलिदान को नमन करने के लिए प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है।
बैठक में प्रमुख रूप से अवधेश सोनकर, जन्मेजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, अभिनव दीक्षित, सतेंद्र पांडेय, विनय सिंह पटेल, रोहित साहू, पारस मदान, सत्यम गुप्ता, सीमा (एमबीए), किरण तिवारी, सुनीता गौड़, विधि राजपाल, पूनम कंवर, मनु गोयल, सुमन सक्सेना, रवि पांडेय, नर्मदा पांडेय, राधा सैनी, यश जायसवाल, अभिषेक दीक्षित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



