NEWSUttar Pradesh

एसपी श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय व क्षेत्राधिकारियों ने की जनसुनवाई, फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश

  • विवेक कुमार

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।

पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को त्वरित न्याय और राहत प्रदान करना है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस-जन संवाद को और सुदृढ़ करने पर भी बल दिया गया।

Related Articles

Back to top button