CM नीतीश कुमार पैर फिसलने की वजह से गिरे, सुरक्षाकर्मियों ने उठाया
![](https://samaytoday.in/wp-content/uploads/2023/09/1200-675-19434129-thumbnail-16x9-picc-780x470.jpg)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान गिर पड़े। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उठाया। इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है।
राकेश कुमार झा
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पैर फिसलने की वजह से वह गिर जाते हैं। दरअसल सीएम नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान वह गिर पड़े। अचानक सीएम के गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उठाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार अपने सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों के साथ मंच पर चढ़ते हैं। जैसे ही वह उद्घाटन के लिए पर्दे के पास जाते हैं, इसी दौरान उनका पैर फिसल जाता है और वह गिर पड़ते हैं। अचानक सीएम के गिरने से मौके पर मौजूद लोग अवाक रह जाते हैं और आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी उन्हें उठाते हैं।
इससे पहले नीतीश का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अधिकारी से नाराज होते हुए दिख रहे थे। दरअसल एक पीड़िता अपनी शिकायत लेकर उनके पास आई थी, ऐसे में नीतीश ने अपने पास खड़े अधिकारी से फोन लगाने के लिए कहा लेकिन वो समझ नहीं पाया कि सीएम किसे फोन लगाने के लिए कह रहे हैं।