NEWSUttar Pradesh
यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल, इन छ: IAS अधिकारियों का किया गया तबादला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले दिनों कई जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया था, इसके बाद अब इन 6 आईएएस अधिकारीयों का ट्रांसफर हुआ है।
सौरभ शुक्ला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो रहा है। योगी सरकार ने पिछले दिनों कई जिलों के जिलाधिकारी बदले थे। अब इसके बाद सरकार ने कई प्राधिकरणों में फेरबदल किया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, आनंदवर्धन जो अभी तक ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे, उन्हें अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। इसके साथ ही पुलकित खरे को ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वह अब तक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक की जिम्मेदारी निभा रहे थे।