NEWSUttar Pradesh

अयोध्या में 125 किलो सोने से बना शिवलिंग स्थापित होगा, 2024 में तीसरी बार अगर PM बने नरेंद्र मोदी

दिवाकर गुप्ता

अयोध्या। रामादल ट्रस्ट ने सोने की शिवलिंग की स्थापना करने की घोषणा की है। राम नगरी में स्वर्ण शिवलिंग की स्थापना हो सकती है। इसके लिए रामादल ट्रस्ट ने एक मनोकामना मांगी है और वो मनोकामना पूरी होते ही शिवलिंग स्थापित की जाएगी। अपनी मनोकामना के साथ रामादल ट्रस्ट ने घोषणा करते हुए बताया कि मनोकामना पूरी होने पर उनकी ओर से अयोध्या में सोने की शिवलिंग स्थापित की जाएगी। उन्होंने मनोकामना मांगी है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे तब रामादल ट्रस्ट की ओर से शिवलिंग स्थापित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार सरयू नदी के तट पर स्थित रामा दल यज्ञशाला के संत अध्यक्ष ने संकल्प लिया है कि 2024 में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के लिए वो प्रार्थना कर रहे हैं और पूरा होते ही सोने की शिवलिंग स्थापित करेंगे। इसकी स्थापना केदारनाथ की शिवलिंग की तर्ज पर होगी। खास बात ये हैं कि 2014 से लगातार रामादल ट्रस्ट धार्मिक अनुष्ठान कर रहा है। ये धार्मिक अनुष्ठान प्रधानमंत्री के सफलता के लिए लगातार किया जा रहा है। इस बार भी पीएम की सफालता की कामना की जा रही है।

स्वर्ण शिवलिंग की डिजाइन रामादल ट्रस्ट की तरफ से समर्पित की जाएगी। विशाल गणेश मंदिर में ये शिवलिंग स्थापित किया जाएगा। कहा जा रहा है कि ये 125 किलो और 3 फीट ऊंचा शिवलिंग होगा। ये देश का पहला सोने से बना शिवलिंग होगा। रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम ने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने इसे लेकर भी धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है। रामलला को साक्षी मानकर कल्कि राम ने कहा कि प्रधानमंत्री के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही भारत के पहले स्वर्ण शिवलिंग की स्थापना रामनगरी में की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button