NEWSUttar Pradesh

महाराज अरुण चैतन्यपुरी शहर के रामलला प्राण प्रतिष्ठा में आयोजित कार्यक्रमों में हुए शामिल

ललित बाजपेई

कानपुर नगर। सुबह 8 बजे से रात 11,30 बजे तक शहर में आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य और दिव्य समारोह में शामिल हो कर सिद्दनाथ धाम द्वितीय काशी जाजमऊ के महन्त श्री बालयोगी अरुण चैतन्य पुरी महराज ने समस्त देश और शहर के लोगों को राम लला के 500 साल बाद अपने स्थान पर विराजमान होने की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देकर लोक मंगल की कामना की।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या में रामलला को अपने स्थान पर विराजमान करा कर हमारा रामलला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनाएंगे का सपना साकार हुआ अब मथुरा और काशी की बारी है। शहर में चारो तरफ पूजा अर्चना, भंडारे और दीप जलाकर दीपावाली मनाई गई। जिसमें राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष श्रीओम द्विवेदी, मयंक मिश्रा, सतेंद्र मिश्रा, मनीष मिश्रा और अंकित द्विवेदी आदि लोग उपास्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button