वर्मा कॉलोनी में हुआ विशाल सुहागिन भोज व कन्या भोज का आयोजन
मनीषा जैन
झांसी। वर्मा कॉलोनी में मंदिर की 11वीं स्थापना दिवस पर, गुप्त नवरात्रि एवं बसंत उत्सव की उपलक्ष में वर्मा कॉलोनी में रजनी वर्मा की अध्यक्षता में विशाल कार्यक्रम हुआ, जिसमें माता रानी एवं शिव परिवार के पूजन उपरांत भजन मंडली ने मनमोहन दिल को छू लेने वाले भजन गाये गये।
माता रानी के पूजन उपरांत सभी 151कन्याओं को भोज कराया गया। एवं कन्या पूजन बाद उन्हें उपहार और रुपए दिए गए। सभी 351 बहनों को भोज उपरांत श्रृंगार सामग्री दी गई और उन्हें मंगल तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
सभी बहनों ने लाल परिधान में वैलेंटाइन डे माता रानी के चरणों में उनकी पूजा करके एक दूसरे को मंगल शुभकामना देते हुए मनाया ।इस तरह बर्मा कॉलोनी में मां के चरणों में भजन कीर्तन गाकर आपस में एक दूसरे को शुभकामना देकर नई पद्धति की शुरुआत की गई कार्यक्रम संयोजिका रजनी वर्मा रही
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बबीना विधायक राजीव परीक्षा की धर्मपत्नी कमली सिंह परीक्षा रही। मनीष साहू अनुपम गुप्ता, विनीता शुक्ला, शालिनी गुरूबकशानी, शिवाली अग्रवाल, प्रभा गुप्ता, कंचन आहूजा, सीमा शर्मा ,दीप्ति राठौड़, ऋचा अग्रवाल, स्वामी सुधाकर, योग माया, सरिता, संजना गुप्ता, दीपिका दीप्ति तिवारी, रश्मि बाजपेई, अनुराधा सभरवाल ,प्रियंका ,राधा अग्रवाल, सरिता सोनी, मधु कुशवाहा, रजनी गुप्ता.,पल्लवी चतुर्वेदी ,अपर्णा द्विवेदी,. मनीला गोयल, स्वप्निल अग्रवाल, अलका मित्तल, मीनू चावला, कुसुम साहू, रचना सोनी ,उर्मिला पटेरिया, सुनीता अग्रवाल ,मीनाक्षी वर्मा, राम श्री गुप्ता ,संजना पटवारी, प्रेमलता सेन, पिंकी सोनी, ममता यादव एवं नीता मिश्रा. उपस्थिति रही। अंत में सभी का आभार सिमरन वर्मा व मनु शर्मा ने किया