
“छात्र-छात्राओं, स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने कराया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण”
- पूजा परिहार
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में इंडियन इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (आईआईएमए) की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवेंद्र पटसारिया ने की, जबकि संचालन डॉ. आनंदिनी वर्मा ने किया। शिविर का नेतृत्व डॉ. धीरज अग्रवाल ने संभाला।

शिविर में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों सहित कुल 659 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में हड्डियों की जांच (बीएमडी), बीएमआई टेस्ट, शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर और एचबी1एसी (तीन माह का शुगर स्तर) की जांच शामिल रही।
कार्यक्रम में डॉ. नीलम आनंद, डॉ. वृषाली यादव, डॉ. मोनिका मिश्रा, डॉ. तस्नीम कौंसर, डॉ. सुमर्ना उपाध्याय, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. राजेन्द्र सोनी और डॉ. गौरव गुप्ता सहित कई चिकित्सकों ने सेवाएँ प्रदान कीं।

स्वास्थ्य शिविर में करीब 150 छात्राओं और 80 स्टाफ सदस्यों ने भी जांच कराई। अंत में कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय और आयोजकों ने सभी चिकित्सकों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।