बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर, बोले — “जन सुराज की मजबूती के लिए काम करूंगा”

- संगम झा
पटना। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि वह संगठन को मजबूत करने पर पूरा ध्यान दे सकें।
प्रशांत किशोर ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा,
“पार्टी ने फैसला किया है कि मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इसलिए राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव के खिलाफ पार्टी ने किसी अन्य उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। अगर मैं खुद चुनाव लड़ता, तो मेरा ध्यान संगठनात्मक कार्यों से हट जाता।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य जन सुराज पार्टी को बिहार में एक मजबूत विकल्प बनाना है।
“अगर जन सुराज पार्टी बिहार चुनाव जीतती है, तो इसका देश की राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ेगा और राष्ट्रीय राजनीति नई दिशा लेगी,” प्रशांत किशोर ने कहा।
चुनावी समीकरण और आत्मविश्वास:
प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी या तो शानदार जीत दर्ज करेगी या फिर हार का सामना करेगी — बीच का कोई रास्ता नहीं है।
“मैं बार-बार कह चुका हूं कि या तो हमें 10 से कम सीटें मिलेंगी या 150 से ज्यादा। अगर हमें 150 से कम सीटें मिलती हैं, तो मैं इसे हार मानूंगा,” उन्होंने कहा।
चुनाव कार्यक्रम:
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे —
- पहला चरण: 6 नवंबर 2025
- दूसरा चरण: 11 नवंबर 2025
- मतगणना: 14 नवंबर 2025
संभावित गठबंधन पर रुख:
त्रिशंकु विधानसभा की संभावना पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा होना “लगभग असंभव” है। उन्होंने दोहराया कि अगर जनता उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं देती, तो वे समाज और सड़क की राजनीति जारी रखेंगे।