दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता — “यह दिल्लीवासियों की भावनाओं का सम्मान”

- नेहा पाठक
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों (Green Crackers) के उपयोग की अनुमति देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला परंपराओं और पर्यावरण के बीच संतुलन कायम करने वाला है तथा दिल्लीवासियों की भावनाओं का सम्मान करता है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा,
“परंपराओं और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाना बहुत जरूरी है। मैं सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। यह फैसला दिल्ली के लोगों की भावनाओं का सम्मान करता है। हम सब मिलकर इस त्योहार को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए मनाएंगे।”
मुख्यमंत्री बुधवार को लखीसराय (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के नामांकन दाखिल करने के अवसर पर समर्थन देने पहुंचीं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर लगे पूर्ण प्रतिबंध में आंशिक ढील देते हुए कुछ शर्तों के साथ ग्रीन पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति दी है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश:
- 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति होगी।
- पटाखे जलाने का समय दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली के दिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक तथा रात 8 बजे से 10 बजे तक रहेगा।
- यह अनुमति केवल परीक्षण (trial) के आधार पर दी गई है और निर्दिष्ट अवधि के बाद स्वतः समाप्त हो जाएगी।
इस फैसले को लेकर पर्यावरणविदों और आम नागरिकों के बीच मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जबकि मुख्यमंत्री गुप्ता ने इसे “जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय” बताया है।