NEWSUttar Pradesh

जिला बार एसोसिएशन और सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर

  • निखिल चन्द्र गुप्ता

फतेहपुर। दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को जिला बार एसोसिएशन और सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला बार परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे और महामंत्री जितेंद्र सिंह गौतम ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कुल 15 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदान करने वालों में रवि कुमार, सैय्यद एहतिशाम अब्बास, सतीश शर्मा, नीरज गुप्ता, सुंदरम शुक्ला, सोनल सिंह, अंकित दीक्षित, अविनाश सिंह, विनय मौर्य, सृष्टि त्रिवेदी, राघवेंद्र सिंह सेंगर, मो. फहीम खान, राजू परिहार, सचिन गुप्ता और मुलायम सिंह यादव शामिल रहे।

रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए मेडिकल ऑफिसर अभिषेक सिंह ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से न केवल दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि रक्तदाता की भी सभी आवश्यक जांचें जैसे हेपेटाइटिस, मलेरिया, एचआईवी आदि की जाती हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू के समय में रक्तदान विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे रक्त केंद्र में प्लेटलेट्स की उपलब्धता बनी रहती है और मरीजों को रिफर करने की जरूरत नहीं पड़ती।

इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, विवेक, यशु रस्तोगी, जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र से विभागाध्यक्ष वरद वरदन बिसेन, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, टेक्नोलॉजिस्ट दिव्या वर्मा, स्टाफ नर्स पूजा तिवारी, तथा बीसीटीवी वैन प्रयागराज से पीआरओ पंकज यादव, सुधीर, ज्ञानेंद्र, और मेडिकल कॉलेज से संजय प्रजापति सहित कई सदस्य एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button