NEWS

CM भजनलाल की कार का हुआ एक्सीडेंट, श्रीगिरिराजजी परिक्रमा के लिए जाते समय हुआ हादसा, CM सुरक्षित

श्रीगिरिराजजी परिक्रमा मार्ग में स्थित पूंछरी में प्रवेश करते समय मंगलवार रात को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी सड़क किनारे छोटे नाले में फंस गई। इससे काफिले में हड़कंप मच गया। तुरंत ही दूसरी गाड़ी से सीएम को रवाना किया गया। इसके बाद गड्ढेनुमा नाले में फंसे गाड़ी के पहियों को निकाला गया। डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि सीएम सुरक्षित हैं।

ललित कुमार

भरतपुर। श्रीगिरिराजजी परिक्रमा मार्ग में स्थित पूंछरी में प्रवेश करते समय मंगलवार रात को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी सड़क किनारे छोटे नाले में फंस गई। इससे काफिले में हड़कंप मच गया। तुरंत ही दूसरी गाड़ी से सीएम को रवाना किया गया। इसके बाद गड्ढेनुमा नाले में फंसे गाड़ी के पहियों को निकाला गया। डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि सीएम सुरक्षित हैं। उनकी गाड़ी का पहिया एक गड्ढे में फंस गया था, जो कि सड़क किनारे पर था। उन्हें दूसरी गाड़ी से रवाना कर दिया गया है। बाकी चिंता की कोई बात नहीं है। मौके की जांच भी करा ली गई है।

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सीएम की गाड़ी के नाले में फंसने के मामले को लेकर भ्रामक पोस्ट होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। इससे पहले, जयपुर से भरतपुर जा रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में चल रही दो कारों के भिडऩे से तीन जने घायल हो गए थे। काफिला मानपुर से रवाना हुआ तो राजमार्ग 21 पर ठीकरिया के समीप आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार भिड़ गई।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को हटाकर मुख्यमंत्री के काफिले को निकाला। वहीं घायल भाजपा कार्यकर्ता हमीप मेव निवासी छपरा डीग, शहजाद मेव निवासी गोपालगढ़ डीग व अरजल सैन निवासी भड़ोली डीग को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button