अखिलेश यादव का बड़ा दावा- बीजेपी को तीसरे चरण में नहीं मिलेगी एक भी सीट, जनता की भावनाओं को समझ…
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव 1998 और 1999 में दो बार संभल लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन सीट की गिनती हो जहां भाजपा सबसे ज्यादा मतों से हारी हो, तो उनमें संभल संसदीय सीट का भी नाम होना चाहिए।
अखिलेश अग्रहरि
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि आम चुनाव के तीसरे चरण में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि जनता की भावनाओं को समझा सत्तारूढ़ दल 400 पार का नारा भूल गया है. सपा प्रमुख ने संभल में पार्टी उम्मीदवार जिया-उर-रहमान बर्क के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”भाजपा ने 400 पार का नारा दिया. जैसी ही दूसरा चरण समाप्त हुआ, (वे) 400 पार का नारा भूल गये.” बता दें कि तीसरे चरण में 10 सीट पर मतदान होना है. संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में सात मई को मतदान होगा. प्रदेश की कुल 80 सीट पर सभी सात चरणों में मतदान प्रस्तावित है।
तीसरे चरण से पहले अखिलेश यादव ने कहा, ”भाजपा के लोगों को हवा का रुख पता नहीं था, इसलिए 400 पार कह रहे थे और जब दो चरणों के चुनावों में जनता की भावना समझ गए कि जनता 400 सीटें हराने जा रही है तो भाजपा अपना नारा भूल गयी.” सपा प्रमुख ने कहा, ”पहले चरण में पश्चिम से जो हवा चली उसने भाजपा को पलटने का काम किया, उनकी सरकार को बदलने का काम किया. दूसरे चरण में भी वही दिखा, लोग भाजपा को स्वीकार नहीं कर रहे. तीसरे चरण में अब आपकी जिम्मेदारी है.” अखिलेश यादव ने संभल से अपना रिश्ता जोड़ते हुए कहा, ”इस हिस्से से लेकर हमारे घर (इटावा-मैनपुरी) तक चुनाव है. इस क्षेत्र (संभल) से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) भी सांसद रह चुके हैं. यहां से लेकर मैनपुरी तक वोट पड़ने जा रहा है. इस चरण में मैं कह सकता हूं कि भाजपा का किसी भी लोकसभा में खाता नहीं खुलने वाला। ”
अखिलेश यादव ने कहा, ”यह चुनाव श्रद्धांजलि देने का भी चुनाव है. हम लोगों ने टिकट बहुत लोकप्रिय शफीक-उर- रहमान बर्क साहब को दिया लेकिन वह हमारे बीच नहीं रहे. यह श्रद्धांजलि देने का चुनाव है. वहीं जिंदादिल यादों का भी चुनाव है. वह अपने लोगों के हक अधिकार के लिए हमेशा खड़े रहते थे। ”
संभल से सपा सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार घोषित किये गये थे लेकिन उसी दौरान उनका निधन हो गया था. सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि यह चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है, क्योंकि एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं और दूसरी ओर विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ और समाजवादी लोग हैं, जो संविधान की रक्षा करना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया, “एक तरफ संविधान के रक्षक लोग हैं और दूसरी तरफ संविधान के भक्षक लोग हैं। ”
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, ”संविधान को समाप्त करने और हमारा-आपका वोट का अधिकार छीनने के लिए भारतीय जनता पार्टी साजिश कर रही है, इसलिए यह चुनाव संविधान को और अपने अधिकार को बचाने का चुनाव है.” उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान बदलने निकले हैं, उनको जनता बदल देगी. यादव ने भाजपा पर किसानों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘समाजवादी-इंडिया’ गठबंधन की सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी. किसानों को सुविधाएं देगी. फसलों की एमएसपी की गारंटी देगी। ”
सपा प्रमुख ने भाजपा पर किसानों की तरह नौजवानों को भी धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि सत्तारूढ़ दल ने नौजवानों के लिए हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन भाजपा जब से सरकार में आयी है, हर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं. भाजपा सरकार ने सेना में स्थायी भर्ती समाप्त कर ‘अग्निवीर’ योजना लाकर चार साल की नौकरी कर दी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को लेकर अंदेशा जाहिर किया कि यह सरकार खाकी वर्दी वालों की भी ‘अग्निवीर’ की तरह ही तीन साल की नौकरी कर देगी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को उप्र में आठ और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आठ सीट पर मतदान हुआ और ये ज्यादातर सीट पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं।