NEWSUttar Pradesh

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय को मिला ‘स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान’

पुलिस दम्पत्ति ने बढ़ाया उन्नाव का गौरव, ‘ग्रीन एंड क्लीन यूपी’ अभियान की हुई प्रशंसा

  • विशाल कुमार

उन्नाव। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान समारोह 2025 – सीज़न 5’ में उन्नाव के पुलिस दम्पत्ति अनूप मिश्र अपूर्व (प्रभारी—पुलिस कंट्रोल रूम) और उनकी पत्नी सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को उत्कृष्ट पुलिस सेवा और उल्लेखनीय सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रूबी राज सिन्हा के निर्देशन में हुआ, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी अमीनाबाद कोतवाली सुनील आजाद उपस्थित रहे।

समारोह का उद्देश्य समाज सेवा, जनकल्याण और सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित करना था।

सम्मान ग्रहण करते हुए अनूप मिश्र अपूर्व और रीना पाण्डेय ने कहा कि—
“उन्नाव के शिक्षक व समाजसेवी प्रदीप कुमार वर्मा के सहयोग से शुरू हुआ ‘ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव’ अभियान आज ‘ग्रीन एंड क्लीन यूपी’ के रूप में पूरे प्रदेश में नई पहचान बना चुका है। हजारों शिक्षक अपने विद्यालयों व गांवों को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं। यह सामूहिक प्रयासों की सफलता है।”

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

पीएसपीएसए के जिला महामंत्री, मांडलिक मंत्री और ‘ग्रीन एंड क्लीन यूपी’ अभियान के मुख्य सह-संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा ने अनूप मिश्र को बधाई देते हुए कहा—
“समाज में स्थायी बदलाव वही ला सकता है, जो निस्वार्थ भाव से सेवा करे। अनूप मिश्र जी का यह सम्मान पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कार्यों के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है। आज यह अभियान जनांदोलन का रूप ले चुका है।”

फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. रूबी राज सिन्हा ने कहा कि समाज की सुरक्षा और सेवा में जुटे कर्मयोगियों को सम्मानित करना आवश्यक है। उन्होंने इस पहल को समाज में सकारात्मक ऊर्जा और जागरूकता बढ़ाने वाला प्रयास बताया।


Related Articles

Back to top button