NEWSUttar Pradesh

सपा महानगर के कार्यकर्ताओं ने बीएलए के साथ मिलकर जमा कराए गणना प्रपत्र: पूर्व सांसद राजाराम पाल

  • अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। कानपुर में समाजवादी पार्टी महानगर की एसआईआर समीक्षा बैठक राष्ट्रीय सचिव, पूर्व सांसद एवं एसआईआर प्रभारी राजाराम पाल की उपस्थिति में सपा महानगर अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे आयोजित हुई, जिसका संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया। बैठक में फ़ज़ल महमूद ने बताया कि महानगर की सभी विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष, कमेटी पदाधिकारी और युवा टीम ने बीएलए के साथ मिलकर गणना प्रपत्र भरकर समय पर बीएलओ को जमा कराए हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात प्रमुख बीएलए को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें कैंट विधानसभा अध्यक्ष मंसूरी प्रथम रहेंगे।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त समय मिलने से कार्यकर्ता अब छूटे हुए पीडीए मतदाताओं के फॉर्म भरवाने में तेजी से जुटेंगे ताकि कोई भी मतदाता वंचित न रह जाए। बैठक में हाजी फ़ज़ल महमूद, संजय सिंह बंटी, शैलेंद्र यादव मिंटू, प्रदेश सचिव के.के. शुक्ला, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक मोहम्मद हसन रूमी, सम्राट विकास, आनंद शुक्ला, महेंद्र सिंह, दीपक खोटे, शादाब आलम, अर्पित त्रिवेदी, सुधांशु मिश्रा, अरमान खान, रमेश यादव, के.के. मिश्रा, जमालुद्दीन जुनैदी, मुमताज मंसूरी, आकाश यादव, हुकुम सिंह, सुभाष द्विवेदी और जस्वेंद्र निषाद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button