Life StyleNEWS

COVID-19: भारत में 24 घंटे में कोरोना के करीब 11 हजार नए मामले, कई राज्यों में मास्‍क हुआ अनिवार्य

समय टुडे डेस्क। भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10 हजार 753 नए केस मिले हैं। इसी के साथ देश में अब सक्रिय केसों की संख्या 53 हजार 720 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस दौरान कोरोना से 27 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही देश में अब तक इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 5,31,091 पर पहुंच गई।

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई है। वहीं, केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह और नाम जोड़े हैं।

लगातार बढ़ रही कोरोना की दैनिक संक्रमण दर

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.49 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,08,022 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है।

कोविड वैक्सिनेशन में आई कमी

भारत में अब तक कुल 4,42,23,211 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

भारत में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बचाव के तौर पर एक और वैक्‍सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकता है। ये है वैक्सीन. ये वैक्‍सीन अमेरिका और यूरोप में भी बूस्टर के तौर पर लगाई जा रही है। अदार पूनावाला का दावा है कि ये वैक्सीन सब वैरिएंट के खिलाफ असरदार है। वहीं बूस्‍टर डोज को लेकर डब्ल्यूएचओ (WHO) ने यह साफ किया है कि छोटे बच्चों को बूस्टर डोज की विशेष जरूरत नहीं है, लेकिन बीमार लोग, बुजुर्ग लोग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को चौथी बूस्टर के बारे में भी सोच लेना चाहिए। हालांकि भारत मैं अभी केवल तीन डोज की ही व्यवस्था है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button