NEWS

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, मैतई समुदाय के तीन लोगों की बर्बर तरीके से हत्या

मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा जानकारी के अनुसार कुकी उग्रवादियों ने तीन मैतई लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर दी है।

णिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है। कथित तौर पर कुकी उग्रवादियों ने क्वाक्टा में तीन मैतई लोगों की हत्या कर दी है। उग्रवादियों ने कथित तौर पर एक ही परिवार के दो लोगों का सिर काट दिया। जबकि एक अन्य की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले लोग कुकी उग्रवादी थे।

वहीं,मणिपुर पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बिष्णुपुर जिले में दो पुलिस चौकियों से बड़ी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद की लूट की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हथियार लूट की जांच अब पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी की निगरानी में चल रही है.पुलिस प्रमुख ने मीडिया को बताया, “जांच पूरी होने से पहले, हम लूटे गए हथियारों के विवरण का खुलासा करने में असमर्थ हैं।

मणिपुर पुलिस ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि भीड़ ने बिष्णुपुर में मणिपुर सशस्त्र पुलिस की दूसरी बटालियन के कीरेनफाबी पुलिस चौकी और थंगलवई पुलिस चौकियों में तोड़फोड़ की और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद ले गए।
पुरुषों और महिलाओं की भीड़ ने उसी जिले के हिंगांग पुलिस स्टेशन और सिंगजामेई पुलिस स्टेशन से हथियार और गोला-बारूद छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया।

उधर, मणिपुर मंत्रिमंडल ने राज्यपाल अनुसूइया उइके से राज्य विधानसभा का अगला सत्र 21 अगस्त को बुलाने की सिफारिश की है। विधानसभा का पिछला सत्र मार्च में आयोजित हुआ था. इस संबंध में एक संक्षिप्त अधिसूचना में आज कहा गया, ‘‘राज्य मंत्रिमंडल ने 21 अगस्त, 2023 को 12वीं मणिपुर विधानसभा का चौथा सत्र बुलाने के लिए मणिपुर की माननीय राज्यपाल से सिफारिश की है.’’ इसके अलावा, कांग्रेस ने भी राज्यपाल उइके से राज्य ‘‘जारी अभूतपूर्व उथल-पुथल’’ पर चर्चा के लिए विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाने का अनुरोध किया था।

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता ओकराम इबोबी सिंह सहित पांच कांग्रेस विधायकों ने पिछले महीने राज्यपाल को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘मई की शुरुआत से जातीय संघर्ष से प्रभावित राज्य में शांति बहाल करने के तरीके और मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए विधानसभा सबसे उपयुक्त मंच है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button