NEWS

खुशहाल बेटियां खुशहाल समाज राष्ट्रीय संस्था ने संपन्न करवाई मेहंदी प्रतियोगिता

दिव्या पांडेय

कानपुर नगर। खुशहाल बेटियां खुशहाल समाज राष्ट्रीय संस्था द्वारा विगत महा से शहर के 4 स्कूलों में मेहंदी प्रतियोगिता कराई जा रही थी जिसमें करीब 200 बच्चों ने भाग लिया था उनमें से 20 बच्चे फाइनल में पहुंचे थे आज यह फाइनल केके इंटर कॉलेज किदवई नगर में हुआ। इस कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉक्टर कामिनी दीक्षित एवं अर्चना मिश्रा जी ने किया। इस फाइनल प्रतियोगिता में नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, के इंटर कॉलेज कौशल्या देवी इंटर कॉलेज , उच्च प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर के बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अर्चना अग्निहोत्री उप जिला अधिकारी कानपुर विकास प्राधिकरण एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती ममता त्रिवेदी प्रधानाचार्य केके इंटर कॉलेज, डॉक्टर स्मित तिवारी प्रधानाचार्य कौशल्या देवी इंटर कॉलेज, श्रीमती लक्ष्मी त्रिपाठी प्रधानाचार्य नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, श्रीमती पूजा चौहान प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर कानपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस महा मुकाबले में तस्मिया अंसारी केके इंटर कॉलेज की 200 बच्चों को पझाड़ते हुए मेहंदी क्वीन का ताज अपने सर सजाया फर्स्ट रनर कौशल्या देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शाहिना परवीन रही सेकंड रनर नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज की तमन्ना रही। इन प्रतिभागियों ने कौशल की दुनिया में अपने महत्वपूर्ण पहचान बनाई संस्था का परिचय मंडल सचिव डॉक्टर प्रीति सिंह जी द्वारा दिया गया।

आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत प्रदेश योगाचार्य प्रियंका त्रिवेदी, सचिव क्षमा त्रिपाठी,मीडिया प्रभारी प्रतिभा दिक्षित एवं नीता मिश्रा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी 200 प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से रजिस्टर पेन मोमेंटो सर्टिफिकेट आदि का वितरण किया गया। विश्व में हिंदी लेखन में दसवां स्थान पाने वाले पत्रकार विकास बाजपेई को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी मीडिया बंधुओं , मेहमानों एवं छात्राओं का धन्यवाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एकता मिश्रा एडवोकेट द्वारा दिया गया धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि यह मौका छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर कौशल को स्थाई रूप से बढ़ावा देने का है छात्राओं को अपनी कौशल क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक अच्छा मंच मिला है छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए आप सब आए इसके लिए संस्था आपका आभार व्यक्त करती है। इस कार्यक्रम के सहयोगिजन फॉर्चून हॉस्पिटल, प्रियंका त्रिवेदी, डायरेक्टर डिवाइन योगा स्टूडियो, यू पी ट्रेडिंग , अंकज मिश्रा एडवोकेट जी के सहयोग से यह सफल कार्यक्रम हो पाया इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती एकता मिश्रा एडवोकेट डॉक्टर कामिनी दीक्षित, अर्चना मिश्रा, शैलजा रावत, प्रीति सिंह, क्षमा त्रिपाठी, नीता मिश्रा, सानिया अरोरा, प्रतिभा दीक्षित, विधि मिश्रा, भरत कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button