NEWS

इनर व्हील क्लब ऑफ कानपुर शाइन ने आयोजित की रोजगार की पाठशाला

नेहा वर्मा

कानपुर नगर। आज इनर व्हील क्लब ऑफ कानपुर शाइन की तरफ से मिकी हाउस के पास के ब्लॉक किदवई नगर में बस्ती में आज रोजगार की पाठशाला आयोजित की गई है।जिसमें इनर व्हील की अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव का कहना है कि यह वह महिलाएं हैं जिन्हें सिलाई कढ़ाई बिनाई सब आता है। लेकिन रोजगार के अवसर कैसे प्राप्त हो सभी यह चाहते हैं कि आप लोग जुड़िए और इनको रोजगार दीजिए। नवरात्रि की मैया की चुनरी है झोले, सूट सिलवाकर कढ़ाई करवा कर आप इन्हें रोजगार दे सकते हैं और भी महिलाएं यहां पर हैं जो स्वावलंबी बनना चाहती हैं। लेकिन उन्हें अवसर नहीं प्राप्त हो रहे हैं कंचन सिंह का भी यही मानना है कि इन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सपोर्ट की आवश्यकता है। इन्हें हुनर है लेकिन इन्हें सपोर्ट ना मिल पाने के कारण इन्हें रोजगार नहीं प्राप्त हो पाता है।

इनर व्हील क्लब ऑफ कानपुर शाइन की तरफ से यह पाठशाला रखी गई है विनीता अग्रवाल ने बताया यह साप्ताहिक पाठशाला है जिसमें आगे इन्हें कुकिंग से संबंधित जानकारी दी जाएगी और ब्यूटीशियन से संबंधित घरेलू फेस पैक बनाना सिखाया जाएगा और बाल ना झड़े इसके उपाय बताए जाएंगे और लोग भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button