गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की नई कमेटी का गठन

अखिलेश कुमार
फतेहपुर। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा फतेहपुर के भूतपूर्व प्रधान सरदार पपिंदर सिंह ने व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण संगत की मौजूदगी में अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की। अतःपुरानी कमेटी भंग करके नई कमेटी का गठन सर्व सम्मति सैकिया गया। जिसका संगत ने जयकारों से सहमति प्रदान की। नई कमेटी में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा फतेहपुर के प्रधान पद पर सरदार चरनजीत सिंह ,सेकेट्री के पद पर परमजीत सिंह,कोषाध्यक्ष के पद पर सरदार जेपी सिंह, उप प्रधान सरदार मंगल सिंह को व संरक्षक मंडल में सरदार संतोष सिंह,जसवीर सिंह, गोविंद सिंह, राजा सिंह को नियुक्त किया गया। प्रधान सरदार चरणजीत सिंह ने सभी से सहयोग की प्रार्थना की और कहा कि जल्दी ही कमेटी का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर गुरुद्वारा के ज्ञानी गुरवचन सिंह,नरिंदर सिंह, रिंकू ,गुरमीत सिंह व सयुक्त रूप से संगत मौजूद रही ।



