गुरुनानक देव जी 554 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लगाये रक्तदान शिविर में 12 ने किया ‘रक्तदान ‘
अखिलेश कुमार
फतेहपुर। गुरुनानक देव जी के 554 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि रेलवे पेंशनर एशोसिएशन के सचिव जे पी सिंह,विशिष्ट अतिथि हरिहरगंज सभासद अतीश पासवान व चिकित्सा अधिकारी गामिनी ने फीता काट के किया। रक्तदान शिविर में 12 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालो में अंकित शुक्ला, सिमरन सिंह, अंकित, उमंग मिश्रा, मयंक पाल, प्रभात सिंह, राहुल राजपूत, अखिलेश, रामआसरे, शिवम , रोहित,अमित ने रक्तदान किया व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व चिकित्सा अधिकारी ने रक्तदातो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से गुरमीत सिंह, कवलजीत सिंह, शोभित सिंह, गौरव पाल व जिला अस्पताल से एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रावती, दीपाली वर्मा, अखिलेश, गोविंद , स्वाति ,पूजा, कौशल श्रीवास्तव ,शशि उपस्थित रहे।