NEWS

प्रभु श्री राम अयोध्या आ रहे हैं, जन-जन को संस्कृत का ज्ञान करना है !

नीतू वर्मा

झांसी। सिद्धेश्वर मंदिर झाँसी प्रांगण में रानी लक्ष्मीबाई “शक्ति” संस्था, जायसवाल महिला क्लब एवं धनवंतरी शाखा (भारत विकास परिषद) के संयुक्त तत्वाधान में “जन-जन को संस्कृत का ज्ञान करना है, प्रभु श्री राम आ रहे हैं अयोध्या” कार्यक्रम के अंतर्गत में आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को दोपहर 2:00 बजे से सुंदरकांड- हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (जिसमें श्री सीताराम जी के इतिहास पर रावण रामायण दोहा पर प्रश्न) एवं साथ में चिकित्सीय शिविर के माध्यम से हीमोग्लोबिन, शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुपम गुप्ता ने की मुख्य अतिथि हरिओम पाठक एवं विशिष्ट अतिथि संरक्षक अंजू गुप्ता तथा संरक्षक प्रभा गुप्ता, डॉक्टर जितेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही उत्तर देने पर उमा देवी, सीमा चौबे, सुधा गुप्ता को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम मे एकता पहारिया, अनुपम राजेश गुप्ता ,विनीता शुक्ला ,सुमी जैन, प्रतिभा खरे, अनीता सिंह, सुधा गुप्ता , सौरभ जेजुरकर, सीमा चौबे, नंदा यादव, आशा झा, प्रतिमा ओझा, श्रद्धा श्रीवास्तव, कृपांशु त्रिवेदी, अनिरुद्ध यादव, सौरभ सहित भक्त गण उपस्थित रहे। संचालन सुरेखा जायसवाल एवं अन्त मे आभार शालिनी गुप्ता ने व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button