DCP पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बिठूर में अस्थायी थोक पटाखा बाजार का किया निरीक्षण, सुरक्षा प्रबंधों के दिए निर्देश

- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी ने आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को थाना बिठूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंहपुर में स्थापित अस्थायी थोक पटाखा बाजार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी पश्चिम ने बाजार परिसर में की गई सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता और सामान्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने व्यापारियों एवं स्थानीय पुलिस अधिकारियों से संवाद कर सुरक्षा तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
डीसीपी पश्चिम द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश:
- बाजार परिसर में अग्निशमन उपकरण, बालू, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- पटाखों के स्टॉल निर्धारित दूरी पर ही लगाए जाएं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
- सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए और प्रत्येक दुकान की नियमित निगरानी हो।
- आवागमन एवं वाहन पार्किंग की ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डीसीपी पश्चिम ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है, और सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बाजारों में सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित माहौल बना रहे।