NEWSUttar Pradesh
मिशन शक्ति फेज 5 : एंटी रोमियो टीम ने के तहत महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की जानकारी दी

- प्रतीक कुमार
कानपुर नगर। दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को थाना बिठूर कमिश्नरेट की एंटी रोमियो टीम ने #मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत नारी सुरक्षा और नारी स्वावलंबन पर जागरूकता अभियान चलाया।
कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों — 1090, 1076, 1098, 112, 181 — की जानकारी दी गई। इसके साथ ही UPCOP ऐप के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) की सुरक्षा जानकारी और राज्य सरकार की महिला कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।
एंटी रोमियो टीम ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।