कानपुर: आगामी त्योहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था पर महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी

कानपुर नगर। दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को यातायात भवन में आगामी धनतेरस, दीपावली, भाईदूज और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने हेतु एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापार मंडलों के पदाधिकारी, व्यायाम अधिकारी, कानपुर प्रॉस्पेरिटी फोरम के युवा और अखंड हिन्द फौज के जोनल कमांडिंग अधिकारी ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने, महत्वपूर्ण चौराहों और तिराहों पर पीक आवर में सिविल डिफेंस, ट्रैफिक वालंटियर और अन्य संगठनों से यातायात पुलिस के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया गया। अखंड हिन्द फौज और कानपुर नीड्स के युवाओं ने यातायात नियंत्रण में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया।

पुलिस उपायुक्त यातायात ने प्रतिनिधियों से अपील की कि त्यौहारों के दौरान बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए सहयोग और समन्वय के साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि सड़क किनारे अतिक्रमण से बचें और ग्राहकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें।
सभी नागरिकों से भी अपील की गई है कि सड़क पर चलते समय एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य इमरजेंसी वाहनों को प्राथमिकता दें।
संपर्क:
- ट्रैफिक कंट्रोल: 9305104340
- यातायात हेल्पलाइन: 9305104387