Uncategorized
जुलूस-ए-मोहम्मदी से पूर्व पुलिस ने किया मार्ग निरीक्षण

- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। आगामी 5 सितम्बर को आयोजित होने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी (बारावफात) के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बेकनगंज, चमनगंज एवं अनवरगंज थाना क्षेत्रों में जुलूस मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त स्वेता सिंह, बेकनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक तथा जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रतिनिधि और जुलूस संयोजक भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग की स्थिति एवं अन्य आवश्यक तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
पुलिस उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जुलूस मार्ग की गूगल मैपिंग (भू-स्थान निर्धारण) कराई जाए, जिससे सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सके।



