Life Style

क्या आपके घर में भी रखे हैं एक से ज्यादा लड्डू गोपाल? जानें इनकी सेवा के नियम

आजकल घरों में लड्डू गोपाल रखे जाते हैं और एक बच्चे की तरह उनकी सेवा की जाती है। लेकिन लड्डू गोपाल की सेवा कुछ कड़े नियम हैं जिनके बारे में पता होना चाहिए।

समय टुडे डेस्क।

भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का पूजन करने से घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है। अधिकतर घरों में लड्डू गोपाल की सेवा की जाती है और सबसे खास बात है कि गोपाल जी को घर में एक छोटे बच्चे यानि सदस्य की तरह ही रखा जाता है। कई बार लोग एक-दूसरे को उपहार में भी लड्डू गोपाल दे देते हैं जिसे बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन क्या घर में एक अधिक लड्डू गोपाल रखने चाहिए? यदि रखे भी हैं तो उनकी सेवा की तरीका क्या है? आपके ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब आज हम यहां लेकर आए हैं. आइए जानते हैं घर में एक से अधिक लड्डू गोपाल रखना शुभ है या अशुभ?

घर में एक से अधिक लड्डू गोपाल
लड्डू गोपाल को एक बच्चे की तरह घर में रखा जाता है और उनकी नियमानुसार सेवा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैसे घर में एक ही लड्डू गोपाल रखना शुभ होता है. यदि आपके घर में एक से अधिक लड्डू गोपाल हैं तो उन्हें किसी मंदिर में रख दें. या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को दे दें जिसके पास लड्डू गोपाल नहीं है।

अगर आप फिर भी दो लड्डू गोपाल रखना चाहते हैं तो उनकी सेवा व पूजा अलग-अलग करें। क्योंकि वह एक नहीं बल्कि दो बच्चे हैं। यानि दोनों को अलग-अलग स्नान और भोजन कराना चाहिए। कई बार लोग दो लड्डू गोपाल के लिए एक ही जगह भोग रख देते हैं जो कि गलत है। घर के मंदिर में यदि दो लड्डू गोपाल हैं तो उनका भोग भी दो जगह रखना चाहिए।

लड्डू गोपाल की सेवा के नियम
लड्डू गोपाल की सेवा करते समय शुद्धता का ध्यान अवश्य रखें. बेशक आप उनको एक बच्चे की तरह रख रहे हैं लेकिन इस बात को दिमाग में जरूर रखें कि वह स्वंय भगवान हैं।
लड्डू गोपाल को रोजाना पंचामृत से स्नान कराएं और स्वच्छ वस्त्र पहनाएं।
सुबह घर में जो भी बना हो उसका भोग सबसे पहले लड्डू गोपाल का भोग लगाएं।
ध्यान रखें कि भोग हमेशा बिना लहसुन-प्याज का ही होना चाहिए।
लड्डू गोपाल को दिन में 3 बार भोग लगाना चाहिए. सुबह, दोपहर और शाम।
उन्हें कभी भी घर में अकेला ना छोड़ें।
रात को सोते समय मंदिर के कपाट बंद कर दें।
लड्डू गोपाल की पूजा करते समय उन्हें तुलसी जरूर अर्पित करें इससे वह प्रसन्न होते हैं।
कहते हैं कि जिस घर में लड्डू गोपाल की पूजा नियमानुसार होती है वहां कभी संकट नहीं आता है और खुशहाली बनी रहती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं। samaytodaynews.com इसकी पुष्टि नहीं करता। इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button