NEWSUttar Pradesh

एसआईआर का आंकड़ा जारी करे सरकार, बीएलओ पर दबाव न डाला जाए: अखिलेश यादव

  • अखिलेश कुमार अग्रहरि

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से जुड़े अब तक के सभी आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में लगे बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) पर “जानलेवा दबाव” नहीं बनाया जाना चाहिए।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि एसआईआर के तहत अब तक जितना भी काम हुआ है, उसका पूरा विवरण जारी करे।

उन्होंने कहा,
“बीएलओ पर जानलेवा दबाव हटाया जाए और आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त अधिकृत कर्मचारियों को इस काम में लगाया जाए।”

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल और उससे जुड़े लोग इस प्रक्रिया में “पिछले दरवाज़े” से हस्तक्षेप न करें, इसकी कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

अखिलेश यादव ने यह भी मांग की कि हर विधानसभा क्षेत्र में पीडीए समाज (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) के वोटरों को मतदाता सूची से हटाने की किसी भी साजिश की गहराई से जांच की जाए और ऐसे प्रयासों को हर हाल में रोका जाए।

Related Articles

Back to top button