भारत के साथ वाणिज्यिक और सामरिक संबंध मजबूत बनाए रखने की जरूरत: ट्रंप प्रशासन की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति

- समय टुडे डेस्क।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में कहा है कि अमेरिका को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य व्यापक संबंधों को और मजबूत करने पर लगातार काम करना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, इससे भारत को क्वाड समूह के तहत सहयोग बढ़ाने और हिंद–प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
देर रात जारी की गई ‘संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ में ट्रंप प्रशासन ने बीते वर्षों में अमेरिका द्वारा हासिल की गई “असाधारण प्रगति” का उल्लेख किया। रणनीति दस्तावेज़ में यह भी कहा गया है कि दक्षिण चीन सागर में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ गहरा सामरिक सहयोग बेहद आवश्यक है।
राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर अपने संदेश में ट्रंप ने कहा,
“यह दस्तावेज़ सुनिश्चित करने का खाका है कि अमेरिका मानव इतिहास का सबसे महान और सफल राष्ट्र बना रहे और दुनिया में स्वतंत्रता कायम रहे। आने वाले वर्षों में हम अपनी राष्ट्रीय शक्ति के हर पहलू को और मजबूत करेंगे और अमेरिका को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाएंगे।”
दस्तावेज़ में स्पष्ट रूप से जोर दिया गया है कि अमेरिका को भारत के साथ संबंधों को इस तरह आगे बढ़ाना चाहिए जिससे नई दिल्ली हिंद–प्रशांत सुरक्षा ढांचे, विशेषकर क्वाड—जिसमें अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल हैं—में सक्रिय योगदान देती रहे।



