NEWS

अधिवक्ता ज्योति सिंह राणा को मिला ‘18BA नेशनल वुमन एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2025’

शा ग्लोबल संगठन ने अधिवक्ता ज्योति सिंह राणा को हजारों महिलाओं के बीच 18BA नेशनल वुमन एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया। इस सम्मान को पाकर ज्योति ने कहा कि यह पुरस्कार केवल उनका नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की प्रेरणा है जो अपने जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प रखती हैं।

उन्होंने अपने सफर को याद करते हुए कहा कि एक छोटे से गाँव से निकलकर यहां तक पहुँचना आसान नहीं था, लेकिन यह उनके लिए बेहद गौरव का क्षण है। ज्योति ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा, “मेरे पापा ने मुझे हमेशा हौसला दिया। जब भी मैं थकती या टूटती थी, उनका चेहरा और उनकी मेहनत मुझे फिर उठने की प्रेरणा देती थी। उनके सपनों को पूरा करना मेरा कर्तव्य है।”

महिलाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा, “औरत किसी से कम नहीं है। यदि वह ठान ले, तो अपने हौसलों की उड़ान से हर सपना पूरा कर अपनी मंजिल हासिल कर सकती है।”

Related Articles

Back to top button