NEWSUttar Pradesh
थाना कल्याणपुर की एंटी रोमियो टीम ने #MissionShakti5 के तहत बालिकाओं व महिलाओं को दी सुरक्षा और हेल्पलाइन जानकारी

- ऋषभ कुमार
कानपुर नगर। आज दिनांक 23.12.2025 को थाना कल्याणपुर कमिश्नरेट की एंटी रोमियो टीम ने #MissionShakti5 अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा और नारी स्वावलंबन विषय पर बच्चों और बालिकाओं को जागरूक किया। इस दौरान उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 1098, 112, 181, 1930 आदि की जानकारी दी गई।

साथ ही टीम ने UPCOP ऐप से मिलने वाली सुविधाओं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) और राज्य सरकार की महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। टीम ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना और उन्हें उपलब्ध सरकारी सुविधाओं से जोड़ना है।


