साहिबजादों का बलिदान आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा : प्रकाश पाल

- दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। वीर बाल दिवस के अवसर से पूर्व भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिला कार्यालय, नवीन मार्केट में गुरुवार को एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता भाजपा कानपुर–बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने की।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित कर देश के इतिहास के एक स्वर्णिम अध्याय को सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी 2022 को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने यह ऐतिहासिक घोषणा की थी। यह दिवस दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय शहादत की स्मृति में मनाया जाता है।

प्रकाश पाल ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान धर्म, राष्ट्र और मानवता की रक्षा के लिए अनुपम उदाहरण है। अल्पायु में भी उन्होंने अन्याय और अत्याचार के सामने झुकने से इनकार किया। उनका जीवन आज के बच्चों और युवाओं को साहस, आत्मबल, देशभक्ति और संस्कारों की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस केवल स्मरण का दिवस नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जागृत करने का माध्यम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि वीर बाल दिवस की घोषणा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख गुरुओं और साहिबजादों के बलिदान को राष्ट्रीय चेतना से जोड़ने का कार्य किया है। भाजपा सदैव देश की गौरवशाली परंपराओं और बलिदानों को सम्मान देने का कार्य करती रही है। इस दिवस के माध्यम से बच्चों को देश के इतिहास से जोड़ने और उनमें राष्ट्रभक्ति के संस्कार विकसित किए जा रहे हैं।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत छाबड़ा ने कहा कि साहिबजादों की शहादत संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणादायी है। गुरु गोविंद सिंह जी और उनके साहिबजादों ने अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष कर यह संदेश दिया कि धर्म और सत्य की रक्षा के लिए किया गया हर बलिदान महान होता है। वीर बाल दिवस समाज को एकजुट करने और देश की साझा विरासत को मजबूत करने का पर्व है।
संगोष्ठी में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए वीर बाल दिवस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में के.के. सचान, संतोष शुक्ला, संयोजक सरदार रमिंदर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


