पूर्वांचल प्रीमियर लीग ( PPL ) आयोजन उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में होगा
नेहा वर्मा
लखनऊ। सचिव पूर्वांचल प्रीमीयर लीग अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पूर्वांचल प्रीमियम लीग टी 10 सीजन -1 का आयोजन उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में होगा। जिसमे उत्तर प्रदेश की 32 टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल अलग -अलग जिले में कराया जाएगा। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए। सौरभ शुक्ला ( अध्यक्ष पूर्वांचल प्रीमियर लीग ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पुरस्कार देकर के युवाओं में खेल के प्रति जोस भरा जाएगा। इस टूर्नामेंट में सम्भवतः उपहार स्वरूप फाइनल विजेता को 25 लाख रुपये और उपविजेता को 11 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट महिन्द्रा थार जैसे बड़े-बड़े उपहार देकर टीमो और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया जाएगा।
पूर्वांचल प्रीमियर लीग के उपाध्यक्ष विकास ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आयी हुई टीमो के रहने खाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। पी पी एल का उद्घाटन सम्भवतः 25 दिसम्बर 2023 दिन सोमवार को किया जा सकता है जिसमे देश के तमाम पूर्व खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बहुत ही भव्य किया जाएगा ।इस टूर्नामेंट में डीआरएस एवं लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव स्कोरिंग की जाएगी।