आर्यन सर्जिकल सेंटर ने शहर में किया अपना दूसरा प्रतिष्ठान आर्यन हॉस्पिटल का शुभारम्भ
नेहा वर्मा
कानपुर नगर। कानपुर के गीता नगर में आर्यन सर्जिकल सेंटर ने अपना दूसरा प्रतिष्ठान आर्यन हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया। जिसका उद्घाटन कल्याणपुर क्षेत्र की विधायिका नीलिमा कटियार द्वारा किया गया। गणमान्य की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन हुआ। हॉस्पिटल से सभी सुविद्याओं से युक्त बनाया गया है।
हॉस्पिटल की चेयरमैन नेहा कटियार जी द्वारा बताया गया कि इस हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना और पंडित दीनदयाल योजना भी लागू है। जिसका सभी जरुरतमंदो को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद को सेवाएं रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी।
सभी प्रकार के प्रमुख ऑपरेशन, इमरजेंसी और भर्ती की सुविधाएं 24 घंटे प्रदान की जाएंगी।
डॉक्टर की टीम में प्रमुख भूमिका में
डॉ सन्देश कटियार (Laproscopic surgeon) ,
डॉ योगेश वर्मा ( Anaesthetist)
डॉ Mp सिंह (physician), डॉ Amit Gupta ( neurosurgeon) ,
डॉ विनीत वर्मा (urosurgeon) ,
डॉ Tinkal( dental surgeon) ,
डॉ विशाल सेठिया ( orthopedic) ,
डॉ J P सिंह (chest physician)
डॉ फिरोज ( senior Ot Incharge) ,
Adwin ( Ot Assistant) ,
संजय कटियार ( MD) , Sandeep Katiyar (Co ordinator) ,
राकेश कटियार ( Incharge ) ,
सुनील( Pharmacist) , Soma ( HR head) , राशि( Reception इंचार्ज) , आदि समस्त स्टाफ रहे।