Astrology

आज दिनाँक 31अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार का दैनिक राशिफल।

मेष- ब्रोकर, बैंक एजेंट, हेल्थ इंश्योरेंस करते है तो आपका कार्य चलेगा, कोई प्लॉट आदि ले या बेचे तो कर चोरी ना करें, ट्रैवल पर जाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-79

वृषभ-अहंकारी ना बने, रिश्तो में परेशानी होगी, शेयर मार्केटिंग में पैसा डूब सकता है, इंजिनियरिंग मेडिकल क्षेत्र को करियर रूप में चुनेंगे।
भाग्य प्रतिशत-55

मिथुन– भाई,बहनो को शारीरिक समस्या सम्भव है, संपत्ति अटकी है तो मसला देखेंगे, जॉब नई है तो सम्भालने के साथ निजी समस्या भी रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-52

कर्क- करियर,निजी जीवन में स्थितियों सम्भालना मुश्किल होगा, अचानक क्रोध आयेगा, प्रेम समबन्ध में,पति से अनबन होगी, घर से बाहर जाने की इच्छा होगी।
भाग्य प्रतिशत-51

सिंह- जीवन की नई स्थिति का आनंद लेंगे, कुछ नया जरूरत का सामान खरीदेंगे, बाहर जाकर रहना पड़ेगा, प्रेम संबंधों को सम्भालने की जरुरत है।
भाग्य प्रतिशत-81

कन्या- व्यवसायिक टूर कर सकते है, जमा पैसे में,प्रॉपर्टी पर सरकारी पेनल्टी का ध्यान रखे, राजनीतिक क्षेत्र से कोई कार्य निकलवाने का योग है।
भाग्य प्रतिशत-81

तुला-नया रिश्ता जुड़ा है तो मर्यादा ना लांघे,नौकरी के साथ व्यवसाय शुरू कर पाएंगे, महिला का सहयोग मिलेगा, काम से यात्रा होगी।
भाग्य प्रतिशत-62

वृश्चिक-सब पर नियंत्रण ना करें, धन की कमी दूर होगी, नई महँगी चीजों पर खर्चा सोच समझकर करें, किसी होटल में जाना होगा।
भाग्य प्रतिशत- 71

धनु- सरकारी, प्राइवेट क्षेत्र में ट्रांसफ़र सम्भव है, परिश्रम से सफ़लता अवश्य मिलेगी, आत्मविश्वास रहेगा, किसी के स्वास्थ्य को लेकर सोच रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-75

मकर-अचानक गुस्सा सम्भव है,अच्छी नींद ले, कंसल्टेंसी कार्य में लग सकते है, निवेश को लेकर कुछ फैसले लेंगे, प्रेम संबंधों में ठहराव तलाश रहे है।
भाग्य प्रतिशत-54

कुम्भ-नौकरी को लेकर असुरक्षा रहेगी, दूसरी जगह भी देखे, वैवाहिक संबंधों की कलह कोर्ट तक जा सकती है, खर्चा बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-50

मीन- मन शांत रहेगा, स्वास्थ्य समस्या में आराम रहेगा परंतु धन खर्च अवश्य होगा, पैतृक लोगों से मिलना जुलना होगा, धातु, स्वर्ण कार्य में मुश्किल होगी।
भाग्य प्रतिशत-60

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
मेरठ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button