मल्लिकार्जुन खड़गे बनें I.N.D.I.A ब्लॉक के अध्यक्ष, नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इनकार!
अजीत राय
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को INDIA गठबंधन का अध्यक्ष नामित किया गया है। शनिवार दोपहर को इंडिया ब्लॉक नेताओं की एक आभासी बैठक के बाद निर्णय की घोषणा की गई। इसके अलावा, सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन के संयोजक के पद को अस्वीकार कर दिया है। इंडिया या ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ कांग्रेस सहित विपक्षी दलों का एक समूह है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी, सीट-बंटवारे के एजेंडे और अन्य चिंताओं सहित गठबंधन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने शनिवार दोपहर को बैठक की।
जहां बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बैठक में भाग नहीं लेने का फैसला किया, वहीं एनसीपी नेता शरद पवार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुंबई से इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक में शामिल हुए। डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चेन्नई से शामिल हुए। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए शुक्रवार को मुलाकात की। मुकुल वासनिक के घर पर हुई बैठक को दोनों दलों के नेताओं ने ‘सकारात्मक कदम’ बताया। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, “INDIA गठबंधन के नेता कल, 13 जनवरी, 2024 को ज़ूम पर बैठक करेंगे। वे शुरू हो चुकी सीट-बंटवारे की बातचीत, INDIA गठबंधन में भागीदारी जैसे विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे।”
दूसरी तरफ बता दें कि कांग्रेस रविवार से राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करेगी। जिसके जरिये उसका प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को विमर्श के केंद्रबिंदु में लाए जाए। यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट थोबल से शुरू होगी और मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई में इसका समापन होगा।कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही यह यात्रा 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान लगभग 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यात्रा ज्यादातर बस से होगी, लेकिन कहीं- कहीं पदयात्रा भी होगी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सात सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी। उनकी 136 दिन की इस पदयात्रा में 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 75 जिलों और 76 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 4,081 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी।