NEWS

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ED की रिमांड में सौंपा

अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट को 1 अप्रेल तक के लिए ED की रिमांड में भेज दिया है। अब 1 अप्रेल को उनकी बेल और जेल को लेकर फैसला होगा।

नेहा पाठक

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट को 1 अप्रेल तक के लिए ED की रिमांड में भेज दिया है। कोर्ट में गुरुवार को केजरीवाल को पेश किया गया। यह सुनवाई के बाद अदालत ने सीएम केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ED की रिमांड में पर भेज दिया है। जांच एजेंसी ने अदालत से 7 दिनों की रिमांड मांगी थी। उनकी रिमांड समाप्त हो रही थी।

इस सुनवाई में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से एएसजी एसवी राजू और विशेष वकील जोहेब हुसैन वीसी के जरिए पेश हुए। वहीं केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता अदालत में पेश हुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री की पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता किए थे। कई जगहों पर पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल से डिजिटल डेटा लिया जाना है। वह डेटा के डिवाइस का पासवर्ड नहीं दे रहे हैं। इसके साथ ही कई लोगों से अभी आमना सामना कराकर पूछताछ की जानी है। ऐसे में सात दिन की कस्टडी और दी जाए।

Related Articles

Back to top button