NEWSUttar Pradesh

आजम खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया संदेश, कहा- ‘दिल बहुत दुखी है, खुशियां लौटनी चाहिए’

  • अनुराधा सिंह

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने लगातार पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय साझा की। इसी क्रम में आजम खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्हें खास संदेश भेजा।

सीएम योगी को आजम खान का पैगाम
भारत समाचार न्यूज़ चैनल से बातचीत में आजम खान ने कहा, “मोहब्बतें बहुत कम रह गई हैं, रिश्ते उदास हो गए हैं। दिल बहुत दुखी रहने लगे हैं। लोकतंत्र में हर व्यक्ति को मुस्कुराना चाहिए, लेकिन आज लोग खौफजदा हैं और अपने ही वतन में बेइज्जत महसूस कर रहे हैं। कुछ ऐसा होना चाहिए कि चमन में बहारें फिर लौट आएं, खुशियां वापस आएं और परिंदे फिर चहचहाने लगें।”

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में बरेली और संभल में जो घटनाएं हुईं, वह सिर्फ कुछ उदाहरण हैं, लेकिन ऐसी कई घटनाएं हुई हैं और सब लोग उन्हें जानते हैं।

अखिलेश यादव पर कही ये बात
अखिलेश यादव के बारे में पूछे जाने पर आजम खान ने कहा, “मैं उनके पिता का दोस्त हूं और वह मेरे लिए बेटे की तरह हैं। मैं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता कल भी था और आज भी हूं। मैं अभी जेल से आया हूं और बीमार भी हूं। मैं उनसे मिलने चला जाऊंगा, अगर वे नहीं आ पा रहे हैं तो मैं ही जाकर उनसे मिलूंगा।”

Related Articles

Back to top button