BundelkhandNEWS
झांसी: बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने दिखाई मानवता, भूखी-बेघर बुजुर्ग महिला की की मदद

- पूजा परिहार
झांसी। बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक बेसहारा बुजुर्ग महिला की मदद की। जानकारी के अनुसार, गश्त के दौरान थाना प्रभारी को सड़क किनारे धूप में पड़ी एक बुजुर्ग महिला दिखाई दी।
थाना प्रभारी ने तुरंत महिला को उठाकर थाने लाया और उनकी देखभाल की। पूछताछ में महिला ने बताया कि उनके बच्चों ने दो दिन पहले उन्हें घर से निकाल दिया था और वह दो दिनों से भूखी थीं।

थाना प्रभारी ने पहले उन्हें भोजन कराया और फिर मिशन शक्ति कार्यालय में आराम की व्यवस्था कराई। अगले दिन उनके बच्चों को थाने बुलाकर समझाया गया कि यदि उन्होंने दोबारा अपनी मां को घर से निकाला, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संवेदनशील पहल से क्षेत्र में थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे की सराहना की जा रही है।