NEWSUttar Pradesh

मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत ‘गुड-टच, बेड-टच’ संग परिवार सामंजस्य कार्यशाला हुई सम्पन्न

नरेश कुमार

झाँसी। सामाजिक संस्था नव-प्रभात “कृति” के तत्वाधान में विगत अनेक वर्षों से मासूम बेटियो व नारी अस्मिता की सुरक्षा के प्रति अपराध मुक्त भारतीय राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने के लिए सक्रिय क्रियाकलापों के क्रम में मिशन शक्ति अभियान 4.0 अंतर्गत सामान्य जीवन चर्या में होने वाले गुड टच बैड टच को पहचानने, अपराध एवं अपराधी की मंशा को समझाते हुए परिवार के सदस्यों के मध्य स्नेह प्रेम विश्वास का सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से अनवरत रूप से संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला में महिला हेल्प लाइन “”वेदना एक-दर्द(झाँसी)”” की महिला सदस्याओं द्वारा अनुशासित व प्रतिष्ठत विद्यालय महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,झांसी में आयोजित शिक्षार्थी जन जागृति आत्मरक्षा कार्यशाला गुड-टच बेड- टच का शुभारम्भ संस्था द्वारा सभी शिक्षार्थियों.,माता -पिता व् अध्यापक बन्धुओ से””शिक्षार्थी सजगता संग सुरक्षित भविष्य”” नीति अपनाने की दिशा मेंअनिवार्य रूप से गतिशील होने के आह्वान के साथ किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य महोदय अखिलेश तिवारी उपस्थित रहे।

कार्यशाला में वरिष्ठ संयोजिका रूपम अग्रवाल ने युवा छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के समय मे घटित विभिन्न स्थितियो के मध्य शिक्षाप्रद लघु कहानियों संग खिलौना गुड़िया के माध्यम से गुड़ टच बेड टच बताते हुए अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाया एवं दैनिक जीवनचर्या में मोबाइल फोन व् सोशल मीडिया उपयोग,सोशल मीडिया के काल्पनिक प्रेमजाल से बचने,और घर से बाहर जाने के समय स्वयं की सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए संकल्प बिंदुओं व् अनेक महत्वपूर्ण प्रमुख तथ्यो पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में संस्था अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी शिक्षार्थियों को घर व् बाहर के नर पिशाची अपराधियो द्वारा किये जाने वाले गुड-टच बेड-टच,छेड़ छाड़, अभद्रता,अशिष्टता सम्बन्धी अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाते हुए ज्वलनशील स्प्रे,मिर्ची पाउडर साथ में रखने के साथ साथ आपातकालीन सुरक्षा नंबर पुलिस विभाग-112,चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 महिला हेल्प लाइन-181, वूमेन पावर लाइन-1090 एवम सर्व सहायता सुरक्षा नम्बर-112 को अनिवार्य रूप से याद रखने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में समूह संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने उच्च कक्षा में अध्यनरत सभी छात्राओं को सुरक्षित रहने के संकल्प दिलाया।

छात्र छात्राओं के सशक्तिकरण कार्यशाला में संस्था समूह संयोजिकाओ ने सभी को उदबोधित करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन मासूम बेटियो व् नारी अस्मिता से दुर्व्यवहार की घटनाओं की अधिकता के कारण दुष्कर्मी कुकर्मी होती भारतीय संस्कृति में अपने परिवार की मासूम बेटियो को बचा पाने की चाहत आज हर माता पिता की चिंता का प्रमुख कारक है। कार्यशाला समापन पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से संस्था प्रतिनिधि सदस्यों को GUEST OF HOUNER के सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यशाला का संचालन समूह वरिष्ठ संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने किया। अंत में संस्था महिला हेल्प लाइन अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में रूपम अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल ,प्रिया अवस्थी एवं विद्यालय प्रबंधन से दीक्षा अग्रवाल निष्ठा अग्रवाल सहित समस्त शिक्षर्थियो, प्रशिक्षक स्टाफगण,महिला सदस्याओ एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगी मीडिया बंधुओं का विशेष सहयोग व् योगदान सराहनीय रहा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button