NEWS

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- CISF जवानों के कारण नियंत्रण में हैं नक्सली और आतंकी

54th CISF Raising Dayहैदारबाद में आयोजित 54वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआईएसएफ के कर्मियों को बधाई दी और देश की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सलाम किया। शाह ने कहा मैं राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं।

हैदराबाद, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि CISF जवानों के कारण ही नक्सली और आतंकवादी नियंत्रण में हैं। रविवार को अमित शाह हैदराबाद में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (NISA) में 54वें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए।

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का विजन पेश किया है, जिसके लिए बंदरगाहों, हवाई अड्डों आदि की सुरक्षा बहुत जरूरी है। CISF उनकी सुरक्षा करेगा जैसा कि वे पिछले 53 वर्षों से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय बंदरगाहों, हवाई अड्डों आदि की सुरक्षा के लिए आने वाले समय में सभी तकनीकों के साथ सीआईएसएफ को मजबूत करेगा।

इससे पहले शनिवार को शाह ने कहा कि सीआईएसएफ भारत की आंतरिक सुरक्षा के स्तंभों में से एक है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीआईएसएफ के कर्मियों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमित शाह ने कहा, मैं देश की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं।

पीएम मोदी ने भी CISF कर्मियों को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों को उनके स्थापना दिवस पर आभार व्यक्त किया और उन्हें प्रमुख स्थानों पर 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि स्थापना दिवस पर सभी सीआईएसएफ कर्मियों को शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे सुरक्षा तंत्र में सीआईएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे महत्वपूर्ण और रणनीतिक बुनियादी ढांचे सहित प्रमुख स्थानों पर चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बल अपनी कड़ी मेहनत और पेशेवर दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है।

बता दें कि CISF की स्थापना 10 मार्च, 1969 को भारत की संसद के अधिनियम के तहत की गई थी। तब से प्रत्येक वर्ष 10 मार्च को CISF स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष CISF का वार्षिक स्थापना दिवस समारोह हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह पहली बार है कि सीआईएसएफ नई दिल्ली के बाहर ‘स्थापना दिवस’ समारोह आयोजित कर रहा है।

मार्च में बस्तर में होगा CRPF का स्थापना दिवस समारोह
इससे पहले CISF स्थापना दिवस परेड गाजियाबाद में दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित CISF मैदान में आयोजित किया जाता था। पिछले कुछ वर्षों से, सभी अर्धसैनिक बल अपना स्थापना दिवस दिल्ली के बाहर मना रहे हैं। बता दें कि 19 मार्च को सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक वार्षिक स्थापना दिवस आयोजित करेगा, जो कभी वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) का प्रभुत्व हुआ करता था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button