NEWS

NDA में शामिल हुए ओपी राजभर, कहा- बीजेपी और सुभासपा साथ मिलकर लड़ेंगे

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजभर ने इस बारे में ट्वीट भी किया है।

नेहा पाठक
नई दिल्ली। देश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में ट्वीट भी किया है। शाह ने लिखा, ‘ओपी राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।’

इस मामले में ओपी राजभर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि आज सुबह मेरी अमित शाह से लगभग 1 घंटे मुलाकात हुई, उन्होंने दोनों दलों के मिलने में सहमति जताई है। ओपी राजभर ने ट्वीट कर कहा, ‘गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में भेंट हुई और पीएम मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया। मैं अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी, सीएम, जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं।’

राजभर ने कहा, ‘भाजपा और सुभासपा आए साथ। सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button