केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की हिम्मत है तो 50 साल का रिपोर्ट कार्ड दे कांग्रेस, BJP ने लोगों को सक्षम बनाया
‘गरीब कल्याण महा अभियान’ – रिपोर्ट कार्ड 2003-2023′ जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीते 20 साल में मध्य प्रदेश की तस्वीर बदली है, मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था।
गौरव चौहान
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कांग्रेस को चुनौती दी है कि अगर उसमें हिम्मत हो तो वह अपने 50 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच जारी करे। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित ‘गरीब कल्याण महा अभियान’ – रिपोर्ट कार्ड 2003-2023′ जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीते 20 साल में मध्य प्रदेश की तस्वीर बदली है, मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था, जिसे भाजपा सरकार ने देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का प्रयास किया। अमित शाह ने कांग्रेसकाल के 24 घोटालों का सिलसिलेवार जिक्र किया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ‘मिस्टर बंटाधार’ कहकर और कमलनाथ पर हमले बोले. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो अपने 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए।
अमित शाह ने कहा, ”मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आपने मध्य प्रदेश के साथ कितना न्याय किया, इसका हिसाब दीजिए और आंकड़े लेकर नौ करोड़ जनता के सामने आइए. केंद्र में जब 2004 से 14 के बीच सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, तब मध्य प्रदेश को 1 लाख 58000 करोड़ रुपये 10 साल में दिए, वहीं मोदी सरकार ने नौ साल में आठ करोड़ 30 लाख रुपये मध्य प्रदेश को दिए। ” कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बंटाधार और कमलनाथ इधर-उधर की बात नहीं कीजिए, मध्य प्रदेश का काफिला क्यों लुटा, इसका जवाब जरूर दीजिए, यह कांग्रेस के काल में लुटा।
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने हैं। बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुटी है। बीजेपी एक बार फिर यहां सरकार बनाना चाहती है। जबकि कांग्रेस (Congress) भी सत्ता में वापसी चाहती है. कांग्रेस भी चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से जुटी है।