NEWS
वन नेशन, वन इलेक्शन नहीं, हमें वन नेशन-वन एजुकेशन चाहिए : अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणा के भवानी में कहा कि हमें एक चुनाव या 10 चुनाव या 12 चुनाव से क्या मिलेगा। हम ‘एक राष्ट्र, एक शिक्षा’ चाहते हैं।’ सभी को समान स्तर की शिक्षा मिलनी चाहिए। हम ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ नहीं चाहते।
नेहा पाठक
भवानी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणा के भवानी में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों ने नया शगूफा छोड़ा है- वन नेशन, वन इलेक्शन। वन इलेक्शन या 10 इलेक्शन या 12 इलेक्शन से हमको क्या मिलेगा। हम वन नेशन, वन एजुकेशन चाहते हैं। सबको एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए। हम वन नेशन, वन इलेक्शन नहीं चाहते, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक चुनाव हो या 1000 चुनाव हों।