हम सब हिंदू एक हैं, नफरत नहीं हम प्रेम के आदी हैं और गर्व से कहते हैं कि हम हिंदूवादी हैं : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री अशोक नगर में एक समाजसेवी के आवास पर पहुंचे। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
अंकित बाजपई / नेहा कश्यप
कानपुर नगर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने को कानपुर के अशोक नगर पहुंचे। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की झलक पाने के लिए हजारों भक्त यहां पर जमा हुए। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीबाला जी सेवा समिति के संस्थापक सुनील शुक्ला के निवास पर पहुंचे, इस दौरान शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब दूसरे ब्लड ग्रुप का ब्लड अंदर नहीं जा सकता तो हम दूसरे मजहब की तरफ क्या तांके। जब वो नहीं बदल सकता तो हमको मजहब क्यों बदलना।

इसलिए हम सब हिंदू एक हैं, नफरत नहीं हम प्रेम के आदी हैं और गर्व से कहते हैं कि हम हिंदूवादी हैंउन्होंने कहा कि आप सभी बागेश्वर बालाजी आइए आपको निमंत्रण है, हमारा न्यौता है। निमंत्रण स्वीकार करो और 1 मार्च से 8 मार्च तक वहां यज्ञ है. बागेश्वर धाम पर 151 कन्याओं का विवाह है तो सबको निमंत्रण है, पूरे कानपुर को. सब लोग हंसते रहा करो और हंसाया करो।

कानपुर के अशोक नगर में समाजसेवी के घर आए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम सब हिंदू एक हो चाहे पंत अनेक हों। भारत हिंदू राष्ट्र तभी बनेगा जब सब हिंदू एक होंगे। वहीं राहुल गांधी द्वारा पीएम पर टिप्पणी के मामले पर कहा कि राजनेता और राजनीति पर हम कोई टिप्पणी नहीं करते हैं।

रामायण और रामचरितमानस ना पढ़ाई जाने पर कहा कि यह विरोध करने वाले रावण के खानदान के हैं इनकी ठठरी बांधो. हिंदुओं के देश में रामायण नहीं पढ़ाई जाएगी, हिंदुस्तान में राम के राष्ट्र में अगर रामचरितमानस नहीं पढ़ाई जाएगी तो क्या पाकिस्तान में पढ़ाई जाएगी।